'खोने वाले ने खो दिया मुझे, अब पाने वाला अपनी किस्मत पर...', मरने से पहले मॉडल इशप्रीत का ये पोस्ट बना रहस्य

मरने से पहले मॉडल इशप्रीत कौर ने जो पोस्ट किया वो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह से उसकी मौत की गुत्थी और उलझती ही जा रही है.

राजस्थान तक

29 Jul 2024 (अपडेटेड: 29 Jul 2024, 08:30 AM)

follow google news

खोने वाले ने खो दिया मुझे, अब पाने वाला अपनी किस्मत पर नाज करेगा... मॉडल इशप्रीत कौर (model Ishpreet Kaur death mystry) ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर इन लाइनों के साथ पोस्ट किया था. अब यही शब्द उनके मौत का रहस्य बन गए हैं. अपनी ज़िंदगी के आखिरी वक्त में वो बस यही कह पाई. हालांकि वो कहना बहुत कुछ चाहती थी, जीना भी चाहती है लेकिन कोई था जिसे उसकी सांसों से नफरत थी. कोई था जो उसे मशहूर होते नहीं देखना चाहता था और शायद कोई है जिसे उसकी बलि देकर सुकून मिला है.

Read more!

बीकानेर (bikaner news) की रहनी वाली  26 साल की इशप्रीत कौर एक मॉडल, एक सेलिब्रिटी और एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी. वह खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करना चाहती थी. जो चाहती थी कि वह फिल्मों में आए और बड़ी स्टार बने. वो अपने सफर में काफी आगे बढ़ भी चुकी थी. उसके इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख फॉलोअर थे. लेकिन किसे पता था कि वह एक दिन फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिलेगी. 

हत्या या सुसाइड? पुलिस के लिए बनी गुत्थी

अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक कमरे में इशप्रीत का शव फंदे से लटका मिला. उसके पास ही जयराज तंवर नामक युवक बेहोश पड़ा था जो जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र का रहने वाला है. ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच करने के लिए पुलिस पड़ताल में जुटी है. मौके से पुलिस को आईफोन समेत चार महंगे मोबाइल भी मिले हैं.

    follow google newsfollow whatsapp