राजस्थान में जाट वोटों पर कब्जा करने की तैयारी में बीजेपी, चौटाला का मिला साथ?

BJP, Chautala got support in preparing to capture Jat votes in Rajasthan?

राजस्थान तक

03 May 2023 (अपडेटेड: 03 May 2023, 02:15 AM)

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस बार बीजेपी जातीय वोट बैंक साधने के लिए कोई ढील नहीं देना चाहती. वह जाट, राजपूत और ब्राह्मण समुदाय को विश्वास में लेने की कोशिश कर रही है जो राजस्थान में बड़ा वोट बैंक माना जाता है. 

Read more!

पिछले दिनों ही बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश की थी. हालांकि सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जाट वोट बैंक को साधना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि जाट वोटबैंक को साधने के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. देखना होगा कि यह बीजेपी को फायदा पहुंचाता है या नुकसान.

वहीं राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर बनाकर बीजेपी ने राजपूत वोट बैंक को भी साधने की कोशिश की है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी की यह जुगत आने वाले विधानसभा चुनाव में कितनी काम कर पाएगी.

BJP, Chautala got support in preparing to capture Jat votes in Rajasthan?

    follow google newsfollow whatsapp