ADVERTISEMENT
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राइट-टू-हेल्थ बिल क्या पास करवाया गया, पूरे प्रदेश में प्राइवेट डॉक्टर विरोध में उतर आए। बूंदी के आमजन और पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा की ओर से पोस्टकार्ड लिखकर योजना को आमजन के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लाए गए राइट टू हेल्थ बिलल की पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने तारीफ करते हुए इससे जनता के लिए फायदेमंद बताया है, उन्होंने कहा कि इस बिल पर बीजेपी वालों को भी डॉक्टरों को बहकाने के बजाय सरकार की वाहवाही करनी चाहिए, क्यों कि जनता कांग्रेस या बीजेपी की नहीं होती, जनता का भला सबको सोचना चाहिए। वहीं चिकित्सकों से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है।
Bundi: Leaders came out in support of RTH bill, advice to doctors by writing postcards!
ADVERTISEMENT