BUNDI: देशभक्ति के रंग के बीच झड़प, धक्का-मुक्की की तस्वीरें!

BUNDI: Photos of scuffle, scuffle between colors of patriotism!

राजस्थान तक

• 03:30 PM • 15 Aug 2023

follow google news

Read more!

एक तरफ जहां देश प्रदेश पूरे देशभक्ति के रंग में सराबोर नज़र आया तो दूसरी तरफ बूंदी से तस्वीरें पुलिस और लोगों के बीच झड़प की देखने को मिली। चलिए अभ आपको पूरा मामला बता देते हैं। राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को बीच रास्ते में ही पुलिस अधिकारियों ने यह कहकर रोक लिया कि तिरंगा यात्रा में बज रहे डीजे की परमिशन नहीं है। जिसके बाद आयोजकों व पुलिस में तकरार हो गई। इस दौरान सीआई मुकेश मीणा द्वारा डीजे के वाहन की चाबी निकालने के मामले को लेकर आयोजको से हुई बहस के बाद पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया। इसके बाद आक्रोशित तिरंगा यात्रा में शामिल युवक सामने मुख्य सड़क पर धरना लगाकर बैठ गए । और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। और मांग करने लगे कि जब तक डीजे के साथ तिरंगा यात्रा को नहीं निकालने दिया जाएगा ,जब तक यही धरने पर बैठे रहेंगे।इस दौरान कई बार तहसीलदार द्वारा समझाइस की गई, लेकिन आयोजक तिरंगा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर मांग कर रहे थे ।कि स्वतंत्रता दिवस पर भी देशभक्त के गाने चल रहे हैं, तो इसको पुलिस क्यों रोक रही है। इस दौरान लोगों ने काफी आक्रोश जताया वहीं कस्बे वासियों ने तिरंगा यात्रा रोकने की भनक लगते हैं ,काफी संख्या में धरना स्थल पर जाकर आयोजकों को समर्थन दिया। इस पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को पहुंचने पर एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत मौके पर आए और उन्होंने आयोजकों से बात की और शांति पूर्वक तिरंगा यात्रा निकालने की सहमति देने के बाद आयोजकों द्वारा पुनः तिरंगा यात्रा देश भक्ति के गाने बजाते हुए डीजे के साथ धूमधाम से निकाली।

BUNDI: Photos of scuffle, scuffle between colors of patriotism!

    follow google newsfollow whatsapp