CM Ashok Gehlot कर रहे थे योजनाओं का बखान, सामने विधायक जी को आ गई नींद!

CM Ashok Gehlot was talking about the plans, the MLA fell asleep in front of him!

राजस्थान तक

• 04:15 PM • 15 Jul 2023

follow google news

Read more!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की 235 नगरीय निकायों में 2642 नगरिय सड़कों के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। शिलान्यास का वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम 235 नगरीय निकायों पर आयोजित किया गया। इसी के तहत सीकर में नगर परिषद सभा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित नगर परिषद के अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे। इसी दौरान विधायक राजेंद्र पारीक नींद पूरी करते नजर आए।

CM Ashok Gehlot was talking about the plans, the MLA fell asleep in front of him!

    follow google newsfollow whatsapp