CM गहलोत का PM मोदी पर हमला- मित्र बोलकर उसी आड़ में छुरी चलाते हैं

CM Gehlot’s big attack on PM Modi, ‘He calls me friend and stabs under the same guise’

राजस्थान तक

08 Aug 2023 (अपडेटेड: 08 Aug 2023, 09:50 AM)

follow google news

Read more!

 

CM Ashok Gehlot taunted on PM Modi: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला है. नए जिलों (New District) के गठन के के दौरान जयपुर (Jaipur News) के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

इस दौरान गहलोत ने पीएम नरेद्र मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) कह रही है कि राजस्थान में मोदी ही चेहरा होंगे. क्या राजस्थान में मोदी जी सड़क बनाने आएंगे? तहसील बनाने और एसडीएम लगाने भी क्या मोदी जी यहां आएंगे? उनके चेहरे पर इलेक्शन लड़ेंगे? कहां जा रहे हैं लोग, देश कहां जा रहा है? जो सरकार गिरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 

सीएम गहलोत ने क्यों कही खुद के जेल जाने बात, मंच से किस पैसे की कर रहे थे बात, जानें?

    follow google newsfollow whatsapp