‘Congress का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार’, बीकानेर में विपक्ष पर बरसे PM Modi !

‘Congress means shop of loot and market of lies’, PM Modi lashed out at the opposition in Bikaner!

राजस्थान तक

09 Jul 2023 (अपडेटेड: 09 Jul 2023, 06:18 AM)

follow google news

Read more!

PM Modi ने कहा कि हम दिल्ली से योजना भेजते हैं, लेकिन कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है. जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में राजस्थान को टॉप करना चाहिए था, वहां राजस्थान में सबसे धीमे काम चल रहा है. प्रधानमंत्री ने बीकानेर में कहा कि राजस्थान की सरकार अभी से बाय-बाय मोड़ में आ गई है, कई मंत्री तो अभी से सरकारी बंगले खाली करने लग गए हैं.

    follow google news