धारीवाल पर भड़के कांग्रेस विधायक, बोले- ‘कोटा में किया होगा काम, हमारे यहां तो किया नहीं’

Congress MLA raging on Dhariwal, said- ‘Work must have been done in Kota, not done here’

राजस्थान तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:48 AM)

follow google news

Read more!

बुधवार को किशनपाल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी का रौद्र रूप देखने को मिला। कागजी यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल पर जमकर भड़के। उन्होंने सीएम गहलोत और धारीवाल पर भेदभाव तक का आरोप लगा डाला। उन्होंने कहा कि धारीवाल जी ने कोटा में बहुत काम किया होगा लेकिन हमारे यहां तो किया नहीं। प्रभारी मंत्री होते हुए पिछले साढ़े 4 साल में उन्होंने एक भी मीटिंग नहीं ली। साथ ही उन्होंने कहा कि धारीवाल जी ने कोटा में तो चमन कर दिया होगा, लेकिन यहां की जनता भी सवाल पूछेगी कि हमारे लिए क्या किया। गुस्से में उन्होंने ये तक कह डाला कि सीएम गहलोत कोटा से ही सरकार बना लेंगे क्या ?

Congress MLA raging on Dhariwal, said- ‘Work must have been done in Kota, not done here’

    follow google newsfollow whatsapp