पायलट को लेकर सीपी जोशी का इशारा, ‘मोदी के आते ही कुछ बड़ा होगा’!

CP Joshi comments on Sachin Pilot

राजस्थान तक

25 May 2023 (अपडेटेड: 25 May 2023, 02:27 AM)

follow google news

CP Joshi on PIlot: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है. अब कहा जा रहा है कि 31 मई को वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. क्योंकि इसी दिन पीएम मोदी का अजमेर दौरा भी है. इन चर्चाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी हवा दे दी है.

Read more!

सीपी जोशी ने राजस्थान तक से खास बातचीत में कहा कि इस बारे में कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन ये तय है कि पूरे देश में लोग जानते हैं कि भविष्य की पार्टी कौन है. कौन सी ऐसी पार्टी है, जिसके पास मजबूत नेतृत्व है और जो विचारों के आधार पर चलती है. जोशी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एसीबी ने 600 से अधिक मामले दर्ज किए, लेकिन मुख्यमंत्री उन फाइलों को दबाकर बैठे हैं. खुद को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्री के विधायक और सलाहकार ही अब कहने लगे हैं कि बिना पैसे के फाइल इस सरकार में नहीं चलती है. सरकारी कार्यालय में मिले करीब ढाई करोड़ रुपए और 1 किलो सोने को लेकर भी जोशी ने जमकर घेरा.

उन्होंने सवाल किया कि सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का पैसा कौन लाया और किसके पास जाना था, इसकी जांच सीबीआई और ईडी से होनी चाहिए. जोशी ने कहा कि साढ़े 4 साल से कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का चल रहा है, कोई कुर्सी बचाना चाहता है तो कोई कुर्सी पाना चाहता है. जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 45 विधानसभा के लोग मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि पायलट ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर मोर्चा खोला दिया है. वहीं, 15 मई को अजमेर से जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत करने के बाद सरकार को कार्यवाही करने के लिए 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था. इसी बीच 31 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं छिड़ गई है.

CP Joshi comments on Sachin Pilot

    follow google newsfollow whatsapp