Dausa: राजस्थान तक की ख़बर का असर ‘सिकराय के जोध्या गांव के लोगों को मिलेगा रास्ता’!

Dausa: Impact of news till Rajasthan ‘people of Jodhya village of Sikrai will get way’!

राजस्थान तक

15 Jan 2024 (अपडेटेड: 16 Jan 2024, 01:52 PM)

follow google news

Read more!

एसडीएम कार्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया। दौसा जिले के सिकराय उपखंड के जोध्या गांव के लोगों की रास्ते की समस्या वाली खबर कल ही राजस्थान तक ने प्रमुखता से दिखाई थी। राजस्थान तक पर खबर चलने के बाद प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के हाथ पांव फूल गए। फौरन मौके पर पहुंचकर धरने को खत्म करवा दिया गया।

एसडीएम कार्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया। दौसा जिले के सिकराय उपखंड के जोध्या गांव के लोगों की रास्ते की समस्या वाली खबर कल ही राजस्थान तक ने प्रमुखता से दिखाई थी। राजस्थान तक पर खबर चलने के बाद प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के हाथ पांव फूल गए। फौरन मौके पर पहुंचकर धरने को खत्म करवा दिया गया।

    follow google newsfollow whatsapp