Dausa: गहलोत-पायलट के झगड़े के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं मुरारी लाल!

Dausa: Murari Lal does not want to get involved in the Gehlot-Pilot feud

राजस्थान तक

• 04:00 AM • 30 May 2023

follow google news

दिल्ली में आज राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर मीटिंग है इस मीटिंग में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता शामिल होंगे तो वहीं अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी इस मीटिंग में शामिल होंगे पहले 26 / 27 मई को भी मीटिंग रखी गई थी लेकिन इन्हीं कारणों की वजह से ये मीटिंग कैंसिल हो गई थी अब सबकी निगाहें आज होने वाली मीटिंग पर लग गई हैं कि क्या आज की मीटिंग में राजस्थान कांग्रेस में चल रही जंग का अंत हो जाएगा या फिर ये जंग आगे और बढ़ जाएगी। इस मीटिंग से पहले सचिन पायलट खेमे के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है मीणा ने कहा कि मैं ऐसी स्थिति में हूं कुछ भी नहीं बोल सकता, हमें अभी वेट एंड वॉच करना चाहिए। 

Read more!

There is a meeting in Delhi today regarding the ongoing tussle in the Rajasthan Congress. Big leaders of the Congress will participate in this meeting, while Ashok Gehlot and Sachin Pilot will also participate in this meeting. This meeting was canceled due to various reasons, now everyone’s eyes are on the meeting to be held today whether the war going on in Rajasthan Congress will end in today’s meeting or this war will increase further. Before this meeting, MLA of Sachin Pilot camp and minister in Rajasthan government Murari Lal Meena has given a big statement. Meena said that I am in such a situation that I cannot say anything, we should wait and watch now.

    follow google newsfollow whatsapp