Dausa: Pilot के गढ़,Baljeet की दौड़, Gehlot को आंख दिखा गए !

Dausa: Pilot’s stronghold, Baljeet’s race, Gehlot’s eyes were shown!

राजस्थान तक

04 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:46 AM)

follow google news

Read more!

बहरोड विधायक बलजीत यादव ने रविवार को दौसा में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाई और दौसा वासियों के साथ बेरोजगारों को भी संबोधित किया जिसके बाद गांधी सर्किल से दौड़ शुरू की और प्रमुख मार्गो से होते हुए गुप्तेश्वर चौराहे पर पहुंचे विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100% रिजर्वेशन दिया जाए जय सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 पर्सेंट तक रिजर्वेशन दिया जाए और राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला ercp को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा इसको लेकर दोनों ही सरकार है पूरे राजस्थान के वासियों के साथ छल कर रही है इससे पहले पुलिस और बलजीत यादव के समर्थकों के बीच हल्की-फुल्की गर्माहट भी हुई डीजे बंद करवाने को लेकर इससे पहले बलजीत यादव लालसोट महवा बांदीकुई सिकराय में भी दौड़ लगाई और शाम को दौसा मुख्यालय पर बेरोजगारों के साथ दौड़ लगाई।

Dausa: Pilot’s stronghold, Baljeet’s race, Gehlot’s eyes were shown!

    follow google newsfollow whatsapp