Dausa News: राजस्थान के दौसा में दिनदहाड़े एक छात्रा के साथ 10 लड़कों ने छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया. अब यह मामला पूरे देश में ट्विटर पर ट्रेंड (#दौसा_कांड) करने लगा है. ट्विटर पर लोग इस घटनाक्रम की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
17 मई को दौसा में एक कॉलेज की छात्रा अपने क्लासमेट के साथ कॉलेज जा रही थी. कॉलेज के रास्ते में करीब 10 युवकों ने उसे बीच रास्ते में रोककर छेड़छाड़ और मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान बदमाशों ने पीड़िता से कहा कि पहले तो छेड़छाड़ ही करते थे अब बच्चा पैदा करेंगे. इस पूरे घटनाक्रम के बाद दौसा समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर इस मामले को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.
Dausa scandal trending on Twitter, 10 boys told the girl – earlier they used to molest, now…
ADVERTISEMENT
