दौसा में विरोधियों पर खूब बरसे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- सचिन पायलट, मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाणा जैसे नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा, इस बार के चुनाव में विरोधियों से गिन-गिनकर हिसाब होगा, बाबा ने अपील करते हुए कहा कि चाहे गुर्जर हों या मीणा सब एक हैं, और किसी भी कीमत पर दुराचारियों और भ्रष्टारियों को अपने इलाके में घुसने नहीं देना है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वो जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे, लेकिन अगर जनता ने ही उनका साथ छोड़ दिया तो वो राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाएंगे, लेकिन अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT