गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम दीया बोलीं- लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाना जरूरी

राजस्थान की डिप्टी दीया कुमारी ने दूदू में गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर दीया कुमारी ने जनता को उनके कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा हम सबलोग कहते हैं कि सरकार की क्या जिम्मेदारी है. सरकार ये काम नहीं करती..वो काम नहीं करती है.

राजस्थान तक

26 Jan 2024 (अपडेटेड: 26 Jan 2024, 11:09 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान की डिप्टी दीया कुमारी ने दूदू में गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर दीया कुमारी ने जनता को उनके कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा हम सबलोग कहते हैं कि सरकार की क्या जिम्मेदारी है. सरकार ये काम नहीं करती..वो काम नहीं करती है.हर काम प्रशासन और सरकार नहीं कर सकती है. अपनी जिम्मेदारी को आपको उतना ही निभाना आवश्यक है. सड़कें टूटी हैं.. गंदगी..नाली में कचरा इकट्‌ठा हो गया है…इसमें थोड़ी बहुत हमारी भी गलती होती है… हमारा भी कर्तव्य है… सुनिए पूरा वीडियो…

Deputy CM Diya Kumari spoke in a strict manner, ‘It is necessary for the public to fulfill its responsibility’!

    follow google newsfollow whatsapp