Dhariwal जी ने कोटा में बनवाया करोड़ों का घंटा, वजन 79 हजार क्विंटल, दिन रात चल रहा काम!

Dhariwal ji got a bell worth crores made in Kota, weight 79 thousand quintals, work going on day and night!

राजस्थान तक

• 12:30 PM • 09 Sep 2023

follow google news

Read more!

धारीवाल ने विकास पर कम और घंटे पर ज्यादा खर्च किए, 18 करोड़ का बनवाया घंटा, जो पैसा विकास में खर्च होना चाहिए था वह घंटे पर खर्च हो रहा है। कोटा में धारीवाल ने बनवाया 18 करोड़ का घंटा, घंटे को चंबल रिवर फ्रंट पर टंगा जाएगा 18 करोड़ की लागत से घटा बनकर तैयार हुआ है, घंटे में 7 करोड़ रुपए का पीतल का खर्चा आया है। पीतल को पिघलने के लिए करीब 35 भटियां लगाई गई थी। करीब 800 सिलेंडरों से इसे गर्म किया गया है। चीफ आर्किटेक्ट अनूप बरतूनिया के अनुसार साडे़ 16 करोड़ रुपए अब तक इस घंटे पर खर्च हो चुके हैं और जब घंटा बनकर कंप्लीट टांग जाएगा चंबल रिवर फ्रंट पर तब तक इस पर 24 से 25 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा। वही यूआईटी के ओएसडी आरडी मीना ने कहा कि जब बनकर कंप्लीट हो जाएगा तो करीब करोड रुपए के लगभग इस पर खर्चा बैठेगा। घंटे का भजन 79 हजार क्विंटल है, साडे 16 करोड़ अब तक इस घंटे पर खर्च हो चुके हैं और जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब तक आर्किटेक्ट के हिसाब से 24 से 25 करोड़ रुपए की लागत इस पर आएगी।

Dhariwal ji got a bell worth crores made in Kota, weight 79 thousand quintals, work going on day and night!

    follow google news