धौलपुर की निकिता मुंबई में थी बैंक मैनेजर, शादी के बाद छोड़नी पड़ी नौकरी और फिर हुआ ऐसा कांड कि अब सदमे में परिवार!

राजस्थान के धोलपुर की रहने वाली एक बैंक मैनेजर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बाद परिवार सदमे में है. धौलपुर निवासी निकिता मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर थी.

राजस्थान तक

05 Aug 2024 (अपडेटेड: 05 Aug 2024, 09:41 AM)

follow google news

राजस्थान के धोलपुर की रहने वाली एक बैंक मैनेजर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बाद परिवार सदमे में है. धौलपुर निवासी निकिता मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर थी. युवती की शादी धौलपुर के राजाखेड़ा में नादौली गांव में हुई. इस शादी के बाद तो उसका जीवन जैसे बेपटरी हो गया था. शादी के दौरान ससुराल पक्ष ने नगद राशि और जेवरात समेत मोटा दहेज लिया, लेकिन फिर भी दहेज की भूख खत्म नहीं हुई. आरोप है कि डिमांड पूरी नहीं कर पाने की स्थिति में महिला की हत्या कर दी गई है.

Read more!

28 वर्षीय विवाहिता निकिता की मौत का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया गया है. इस वारदात की शिकायत निकिता के पिता ने पुलिस में दी. पीड़ित पिता चंद्रभान सिंह सोलंकी का आरोप है कि उनकी बेटी पति पवन, सास सुमन, ताऊ विजेन्द्र, देवर अभिषेक और अन्य परिजनों के खिलाफ निकिता की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसकी डेडबॉडी को फांसी पर लटका दिया गया.

मृतका के पिता के मुताबिक उसकी पुत्री निकिता शादी के समय एचडीएफसी बैंक मुंबई में ब्रांच मैनेजर थी. उन्होंने निकिता की शादी 4 साल पहले 8 अक्टूबर 2020 को राजाखेड़ा उपखंड के गांव नादौली के रहने वाले पवन ठाकुर के साथ हुई थी. निकिता का पति पवन और उसके ताऊ विजेंद्र ठाकुर की गुजरात में एवन आइसक्रीम के नाम से फैक्ट्री हैं. लेकिन शादी के बाद पवन और उसके परिजनों ने निकिता की बैंक की नौकरी छुड़वा दी.

    follow google newsfollow whatsapp