Dholpur: गहलोत से नाराज ANM/LHB, पूरे राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी में!

Dholpur: ANM / LHB angry with Gehlot, in preparation for a big movement across Rajasthan!

राजस्थान तक

follow google news

राजस्थान के धौलपुर जिले के एलएचबी एवं एएनएम संघ की पिछले ग्यारह दिनों से हड़ताल चल रही है. गुरुवार को नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में हड़ताल पर बैठे एएनएम संघ के पदाधिकारियों को अपना समर्थन दिया. इस दौरान हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. एलएचबी एवं एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष शकीला बानो ने बताया कि एलएचबी एवं एएनएम संघ विगत लंबे समय से राज्य सरकार से पदोन्नति,ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600, पदनाम परिवर्तन समेत तमाम मांगों को करता चला आ रहा है.

Read more!
    follow google news