Dholpur: ‘चुनाव से पहले भगवान कहते हैं, चुनाव के बाद राम-राम’!

Dholpur: ‘Before elections God says, after elections Ram-Ram’!

राजस्थान तक

13 May 2023 (अपडेटेड: 14 May 2023, 08:35 AM)

follow google news

Dholpur: सूरज क़ी तपिश ने जनजीवन बेहाल कर रखा है.पड़ रही गर्मी में पेयजल संकट गहराने लगा हैं.ऐसे में वन्य जीवों के साथ-साथ मानव जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने शुरू हो चुके है. जिला मुख्यालय से सटे ऐसे दर्जन भर गांवों में अभी तक ग्रामीणों को सरकारों ने पानी तक की व्यवस्था नहीं की है. इन दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को करीब दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ रही है,महिला,पुरुष और बच्चे इस गर्मी के मौसम में पानी की जुगत में लगे रहते हैं.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp