ADVERTISEMENT
कोटा में सीएम गहलोत ने कहा कि आरएसएस की एक लॉबी चिकित्सकों को गुमराह कर रही है।उन्होंने कहा कि ये लॉबी डाक्टरों को बर्बाद कर रही है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को अहम छोड़ना चाहिए। कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा की है। चिकित्सकों की मुख्य सचिव और वित्त सचिव से बात हुई और डाक्टरों ने जो सुझाव दिए वो सब मान लिए है लेकिन डॉक्टरों में चार-पांच गद्दार लोग है, जिन्होंने एतराज जताया जो आरएसएस से जुड़े है। वहीं इसे लेकर प्राइवेट डॉक्टरों ने पलटवार करते हुए सीएम गहलोत को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान न देने की सलाह दी। इसे लेकर प्राइवेट डॉक्टर डॉ. विजय कपूर ने कहा कि हमारे बच्चे सब देख रहे हैं। आप ऐसे बयान न देकर हमारी मांग की ओर ध्यान दें।
Doctors hit back at CM, told Gehlot irresponsible!
ADVERTISEMENT