मंच पर बैठे गहलोत के सामने ही डोटासरा ने कर डाली मलिंगा की तारीफ!

Dotasara praised Malinga in front of Gehlot sitting on the stage!

राजस्थान तक

• 12:33 PM • 16 Jun 2023

follow google news

Read more!

गोविंद सिंह डोटासरा धौलपुर के महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने पहुंचते हैं । मंच से बाजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी ताबड़तोड़ एक के बाद एक हमले कर डालते हैं। और दावा करते हैं की इस बार बीजेपी का चुनावों में सूपड़ा साफ हो जाएगा।

हैरत की बात तो ये है की डोटासर एक तरफ जहां बीजेपी पर प्रहार करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की जमकर तारीफ कर डालते हैं। तारीफ भी ऐसी की मलिंगा की सभा को नं 1 बता डाला। डोटासरा  कहते हैं की जितने भी महंगाई राहत कैम्पों में रैलियां और सभाएं हुई उनमे  गिर्राज सिंह मलिंगा की सभा नंबर वन हैं.इससे ज्यादा लोकप्रियता का पैमाना ना विधायक मलिंगा का हो सकता हैं और ना हमारी सरकार का हो सकता हैं.इससे साफ़ जाहिर होता हैं कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही हैं.

Dotasara praised Malinga in front of Gehlot sitting on the stage!

    follow google newsfollow whatsapp