Dotasra VS Rathore: महफिल में क्या होता है, डोटासरा को पता है, राठौड़ पर बड़ा आरोप !

Dotasra VS Rathore: Dotasra knows what happens in the gathering, big allegation on Rathore!

राजस्थान तक

• 02:29 PM • 11 Jul 2023

follow google news

Read more!

8 पीएम नो सीएम वाला जो आरोप बेनीवाल ने वसुंधरा पर लगाया था, अब वही आरोप राठौड़ पर डोटासरा ने लगाया है। डोटासरा जी का ये बयान तो हम आपको आगे सुनाएंगे लेकिन पहले जान लीजिए ये पूरा मामला है क्या। जब नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नाथी का बाड़ा का नाम लेकर डोटासरा पर आरोप लगाए थे तब से ही लग रहा था ये मामला जल्द शांत होने वाला नहीं है। क्योंकि सियासी हमले से एक कदम आगे बढ़कर राठौड़ इस बार पर्सनल अटैक पर उतर आए थे। राजस्थान में अब तक कुल 17 बड़ी परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ.. मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण पकड़ा गया और जांच की आंच आरपीएससी तक पहुंच गई। लेकिन राठौड़ को लगता है पेपर लीक वालों के साथ डोटासरा के भी संबंध हैं। तभी तो उनके परिवार के तीन-तीन लोग अधिकारी बन गए। जाहिर है इतने बड़े आरोप पर डोटासरा जी चुप बैठने वाले नहीं थे। बाबूलाल कटारा के साथ रिश्तों वाले आरोप के बाद डोटासरा जी का पारा हाई हो चुका था। लेकिन राठौड़ भी कहां बाज आने वाले थे, पेपर लीक के नाम पर वो बार-बार डोटासरा को टारगेट कर रहे थे। अब बदला लेते हुए डोटासरा जी ने क्या कहा है वो सुनिए। सुना आपने.. राठौड़ साहब भी रात को 8 बजे के बाद पार्टी करत हैं.. 8 बजे के बाद ना बोल पाते हैं ना काम करते हैं.. ये कहना है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का। और डोटासरा जी जिस अंदाज में कह रहे हैं लगता है उन्होंने राठौड़ को पार्टी करते देखा भी है। खैर.. ये बात कितनी सही है और कितनी गलत ये तो डोटासरा जी ही बताएं, लेकिन इतना तय है इससे राठौड़ को मिर्ची जरूर लगने वाली है, और ये भी कि डोटासरा ने राठौड़ पर कटाक्ष करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

Dotasra VS Rathore: Dotasra knows what happens in the gathering, big allegation on Rathore!

    follow google newsfollow whatsapp