Exit Poll: 4 जून को नतीजों से पहले 1 जून को एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इन तमाम एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकलन बताए जा रहे हैं. लेकिन बीजेपी को बहुमत के पार दिखाया गया है. वहीं, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के दावे भी चौंकाने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
जी हां.. और राजस्थान में बीजेपी के लिए इस बार मिशन-25 पूरा होता नहीं दिख रहा है. 2014 और 2019 के चुनाव के बाद इस बार बीजेपी हैट्रिक से चूकती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस का खाता खुल गया है. इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 5 से 7 सीटों का अनुमान जाहिर किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी को 16-19 सीटें बताई जा रही है. हालांकि कांग्रेस के लिए फलोदी सट्टा बाजार में 7 से 10 सीटों का दावा किया गया था. वहीं कांग्रेसी नेताओं की ओर से पार्टी के लिए 12 सीटों तक का दावा किया गया था.
वहीं, वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 7 फीसदी का नुकसान हो रहा है. राजस्थान में एनडीए को 51 फीसदी, जबकि इंडिया गठबंधन को 41 फीसदी वोट मिल रहे हैं. तो कुल मिलाकर इंडिया गठबंधन को 5 फीसदी वोट प्रतिशत का फायदा होता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस एग्जिट पोल देखकर खुश नजर आ रही है, क्योंकि 10 साल का सूखा अब खत्म हो जाएगा.
ADVERTISEMENT