'चाहता तो मानहानि का दावा भी कर सकता था लेकिन...' RAS अधिकारी से मारपीट के आरोपों पर लोकेश शर्मा हुए गुस्सा

Lokesh Sharma: आरएएस अधिकारी से मारपीट के आरोपों पर अब लोकेश शर्मा ने सफाई दी है.

राजस्थान तक

12 Mar 2024 (अपडेटेड: 12 Mar 2024, 01:49 PM)

follow google news

Lokesh Sharma: पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा (Former OSD Lokesh Sharma) ने आरएएस अधिकारी (RAS Officer) के साथ मारपीट के आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने मामले को लेकर कहा, "शिकायतकर्ता की ओर से लिखवाई गई एफआईआर में पता मकान संख्या 104, भगवती नगर प्रथम लोकेश शर्मा का बताया गया है. लेकिन मारपीट लोकेश शर्मा ने की, ऐसा कहीं नहीं लिखा. इसके बावजूद जिस तरह से इस मामले में मेरा नाम घसीटा गया उसे लेकर मैं चाहता तो मानहानि का दावा कर सकता था. लेकिन चूंकि वे नौजवान हैं, सरकारी कर्मचारी हैं, इसलिए उनके उज्ज्वल भविष्य की चिंता करते हुए ऐसा नहीं किया."

Read more!

मामले को लेकर लोकेश शर्मा ने कहा है कि "घटना मेरे मकान के सामने हुई और शिकायतकर्ता की मेरे छोटे भाई विकास शर्मा से गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. मैंने कोई मारपीट नहीं की और मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है."

'शिकायतकर्ता RAS अधिकारी नहीं'

आरएएस अधिकारी से मारपीट को लेकर लोकेश शर्मा ने कहा, "मेरी जानकारी में आया है कि शिकायतकर्ता आरएएस अधिकारी नहीं होकर अलायड सर्विसेज से जुड़ा हुआ है. मेरे भाई और शिकायतकर्ता में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों की ओर से महेश नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था."

दोनों पक्षों में थाने में हुई सुलह

लोकेश शर्मा ने बताया, "जिन दोनों पक्षों में आपस में विवाद हुआ. उन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. उनमें एक पक्ष भूराराम और दूसरा पक्ष विकास शर्मा है. उन्होंने सोमवार को एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर पर भविष्य में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हुए थाने में राजीनामा भी कर लिया."
 

    follow google newsfollow whatsapp