ADVERTISEMENT
सीएम अशोक गहलोत गहलोत ने कल एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी.. इस दौरान वो मीडिया के बड़े-बड़े सवालों का जवाब भी दे रहे थे.. हालांकि जैसे-जैसे सीएम गहलोत और मीडिया की ये बातचीत आगे बढ़ी ऐसा लगने लगा जैसे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं सरकार के कामों के बखान का कार्यक्रम था। सीएम कि प्रेस कान्फ्रेंस खत्म हो रही थी, कि तभी एक महिला पत्रकार ने सवाल पूछ दिया। सवाल ये कि झूंझनूं के नवलगढ़ से कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा पर करप्शन के गंभीर आरोप हैं, विधायक जी लोगों के जमीन हथियाने का काम करते हैं, लेकिन न इसपर सरकार की नजर है और ना हीं इस मामले में कोई कार्रवाई होती है। आखिर शर्मा जी से सीएम को इतनी हमदर्दी क्यों है। बस फिर क्या, ये सवाल सुनते ही सीएम साहब तो मानों प्रेस कॉन्फ्रेंस को रफा दफा करने के मूड में आ गए.. और मिनट भर में कर भी दिया। अब विपक्ष का आरोप है जब सरकार की बखान की बात थी तो सीएम साहब बड़े आराम से जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही करप्शन पर सवाल पूछा गया तो फौरन निकल लिए। गहलोत सरकार का ये कैसा विकास है। नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा जो सीएम के सलाहकार भी हैं वो लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में हैं। लेकिन कार्रवाई तो दूर, इस मामले पर गहलोत सरकार का कोई जवाब भी नजर नहीं आता।
Frightened by the reporter’s question, Gehlot quickly left!
ADVERTISEMENT