राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का दौरा किया जहां उन्होंने महंगाई से राहत शिविर का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरे की सबसे बड़ी बात रही कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जो अशोक गहलोत को रावण बोला था उस पर अशोक गहलोत ने कहा कि वो हमें रावण बोल रहे हैं लेकिन रावण जैसे काम तो उन्होंने किए हैं जिस तरह से सोसाइटी के रुपए करोड़ों रुपए में डकार गए और उनके साथी अभी जेल में हैं। और वो अभी अग्रिम जमानत पर हैं वो भी जेल में जाएंगे हां अगर वो गरीबों के रुपए लौटा देते हैं उसके बाद वो उन्हें कुछ भी कहे उन्हें मंजूर हैं। शेखावत पर गहलोत के पलटवार में प्रभारी रंधावा भी उनका साथ देते दिखे, रंधावा ने कांग्रेसियों को ही सबसे बड़ा रामभक्त बता दिया।
ADVERTISEMENT
Gajendra called Gehlot Ravana, Randhawa asked – who is a bigger devotee of Ram than Congressmen?
ADVERTISEMENT