जोधपुर का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के तरीकों को जानकर रह जाएंगे हैरान!

Gangster Ajaypal caught in Jodhpur, absconding for 4 years, commissioner’s big disclosure!

राजस्थान तक

24 May 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:19 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान के जोधपुर पुलिस ने ₹1 लाख रुपए के इनामी बदमाश अजयपाल सिंह उर्फ़ जोधपुर पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि जोधपुर पुलिस को पिछले डेढ़ साल से आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी जिस पर जोधपुर पुलिस ने अब तक अजय पाल को शरण देने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जोधपुर पुलिस की टीम लगातार अजयपाल सिंह की पत्नी पर नजर रखे हुए थी कुछ दिन पूर्व जोधपुर पुलिस को इनपुट मिला कि अजय पाल पत्नी से सिगनल ऐप के जरिए बात कर रहा है। पुलिस अजय पाल के रिश्तेदारों तथा उसकी पत्नी के संपर्क सूत्र पर लगातार नज़र बना कर रख रही थी और पिछले 3 दिन से पत्नी गांव से गायब थी तब जोधपुर टीम लगातार नजर रखते हुए सूरत पहुंची जहां गुजरात के भरूच सूरत नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर अजय पाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। अजय पाल के खिलाफ जोधपुर और जालौर में पांच मामले दर्ज है। अजयपाल के खिलाफ राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए ₹100000 की इनामी घोषणा कर रखी थी। जोधपुर पुलिस ने बताया कि अजय पाल इतना शातिर अपराधी था वह लोगों को दबाव बनाकर उनकी शरण लेकर रहता था और अपने पायजामा की स्ट्रिच पर मोबाइल नंबर लिख कर रखता था वही अपराध करने के लिए लोगों से सिगनल ऐप के जरिए बात करता था जिसमें उसने कोड वर्ड डाल रखा था कोड वर्ड में 1डॉट पर रिप्लाई नहीं देता फिर 2 डॉट का सामने से 2 डॉट रिप्लाई आता है तब आपस में बात होती वहीं 3 डॉट आने पर खतरे की घंटी होती तो वह सिम बदल देता था। अजयपाल कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान में भी फरारी के दौरान रहा और खानाबदोश की तरह अपनी जिंदगी यापन करता था होटल पर काम होने वाले लड़कों को धमकाकर उनकी शरण लेकर वह कुछ दिन के लिए रहता और फिर अपनी जगह बदल दे देता था, अजय पाल के खिलाफ जोधपुर जेल से बंदी सुरेश सिंह व अन्य कैदी के साथ पेशी जाने के दौरान जोधपुर के भाटी चौराहे पर अजय पाल द्वारा फायर कर हत्या करने का मामला भी दर्ज था वही जालौर में अजय पाल सिंह तथा उसके साथियों द्वारा की गई लूट की मिली राशि के बंटवारे को लेकर महेंद्र खान का अपहरण कर हत्या करने का मामला भी आहोर में दर्ज किया गया था। अजय पाल के खिलाफ हत्या जैसे संगीन अपराध करने पर राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर द्वारा भी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देशन पर टीमें लगातार दबिश दे रही थी जोधपुर पुलिस ने अजयपाल का पीछा करते करते 6 राज्य में 40 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा 1 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। अजयपाल हर राज्य में अपने ठिकाने हुलिया अलग बदल-बदल कर रह रहा था ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहे पुलिसकर्मियों को विभाग की ओर से गैलंट्री प्रमोशन भी दिया जाएगा।

Gangster Ajaypal caught in Jodhpur, absconding for 4 years, commissioner’s big disclosure!

    follow google news