Video: बजट पर गहलोत और पायलट आए एक साथ, दीया कुमारी को दिया ये जवाब!

वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते समय पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर कर्ज बढ़ाने का आरोप लगा दिया. इसके बाद पहले तो खुद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी भड़क गए.

राजस्थान तक

09 Feb 2024 (अपडेटेड: 09 Feb 2024, 01:20 PM)

follow google news

Read more!

वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते समय पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर कर्ज बढ़ाने का आरोप लगा दिया. इसके बाद पहले तो खुद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी भड़क गए.

पायलट ने ट्विट कर कहा- राजस्थान सरकार द्वारा आज पेश किए गए लेखानुदान में प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है. किसानों के सशक्त एवं सुनहरे भविष्य के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अन्नदाताओं के लिए एक अलग बजट पेश किया गया था, जिसे भाजपा सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती न करके लोगों के भरोसे को तोड़ा गया है. युवाओं के रोजगार, महिला सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती मंहगाई जैसे आमजन से जुड़े विषय पर ठोस घोषणा इस बजट से नदारद दिखाई दी. आज लेखानुदान प्रस्तुत करते हुए प्रदेश के विकास से हटकर केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर दोषारोपण मात्र किया है.

 

    follow google newsfollow whatsapp