लिस्ट के मुद्दे पर Gehlot-Pilot में सहमति, कोई नहीं कर रहा एक-दूसरे का विरोध!

Gehlot-Pilot agree on list issue, no one is opposing each other!

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। 18 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानि CEC की बैठक के बाद टिकट घोषणा की संभावना जाहिर की जा रही थी, लेकिन अभी तक टिकट फाइनल नहीं हो पाए हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी नहीं हुई, लेकिन उससे पहले ही लीक हो गई। राजस्थान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का इंतजार दावेदारों के लिए लंबा हो गया है। लिस्ट आने से पहले ही जो लिस्ट लीक हुई है उसके मुताबिक 100 से ज्य़ादा दावेदारों के नामों पर मंथन हुआ है !

Gehlot-Pilot agree on list issue, no one is opposing each other!  

    follow google news