‘कंठ की प्यास पर गहलोत जो राजनीति कर रहे, उनके पाप को कहीं भी मुक्ति नहीं मिलेगी’ – गजेंद्र सिंह

‘Gehlot, who is doing politics on the thirst of his voice, his sin will not be absolved anywhere’ – Gajendra Singh

राजस्थान तक

• 04:45 PM • 16 Jun 2023

follow google news

Read more!

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर कहां राजस्थान में विधायकों द्वारा पैसे लेने वाला और देने वाला दोनों दोषी है, अगर मुख्यमंत्री के संज्ञान में है तो कार्रवाई करने की जरूरत है, राजस्थान भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है, भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करने वाली सरकार ने अभियोजन स्वीकृति स्वीकार नहीं की, सरकार और सरकार का मुखिया भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले है, भ्रष्टाचार को संरक्षण देकर भ्रष्टाचार की बेल को लेकर फल खाने का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री, केंद्रीय एजेंसी राजस्थान में जांच करती है तो मुख्यमंत्री को परहेज क्यों, सोसाइटी की जांच केंद्रीय एजेंसियों को करनी चाहिए गरीब लोगों के निवेशकों के पैसे निकलवाए जाए, मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान प्यासा है दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर नाला कर भाई भतीजावाद खेलने में मस्त है राजस्थान सरकार, कंठ की प्यास पर जो राजनीति कर रहे हैं उनके पाप को कहीं भी मुक्ति नहीं मिलेगी, सालेह मोहम्मद द्वारा मंत्री पर की जा रहीर जुबानी हमलों पर मंत्री ने कहा- सालेह मोहम्मद और मेरे स्तर में काफी अंतर है उन पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता, सचिन पायलट बीजेपी में आ सकते हैं या नहीं आ सकते उस पर मंत्री ने कहा यह बातें सिर्फ मीडिया में है वह उनकी पार्टी का झगड़ा है झगड़े में हमें बीच में ना घसीटे। राजस्थान में बिगड़ते लॉयन ऑर्डर पर कहा जो भी कानून को तोड़ेगा उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। राजस्थान के लॉयन ऑर्डर की स्थिति जो है वह मीडिया से छुपी नहीं है राजस्थान बलात्कार की राजधानी बन गया है माफियाओं का गढ़ बन गया है राजस्थान के हालात खराब होते नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में मस्त है।

‘Gehlot, who is doing politics on the thirst of his voice, his sin will not be absolved anywhere’ – Gajendra Singh

    follow google newsfollow whatsapp