Video: राजस्थान का जालौर फिर चर्चा में, इस युवती ने किया ऐसा कांड कि उड़ जाएंगे आपके होश

आरएएस परीक्षा में चयन कराने का झांसा देकर 54.50 लाख रुपए ऐंठने के मामले में रोपसी गांव की युवती संजू पटेल को गिरफ्तार किया गया है. उसका एक साथी लग्जरी कार चोरी के मामले में गिरफ्तार है.

राजस्थान तक

01 Jan 2024 (अपडेटेड: 01 Jan 2024, 01:31 PM)

follow google news

Read more!

 

Fraud case in Jalore: Rajasthan का जालौर जिला तमाम खूबियों के साथ पेपर लीक के कारण भी काफी चर्चित रहा. अब वहीं पर एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जालौर की एक युवती पर एसआई-आरएसएस में चयन का झांसा देकर 54 लाख 50 रुपए ऐठने का आरोप लगा है. युवती को गिरफ्तार भी किया गया है.

आरएएस परीक्षा में चयन कराने का झांसा देकर 54.50 लाख रुपए ऐंठने के मामले में रोपसी गांव की युवती संजू पटेल को गिरफ्तार किया गया है. उसका एक साथी लग्जरी कार चोरी के मामले में गिरफ्तार है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. Video में देखिए पूरा मामला…

Girl arrested from Jalore, Rajasthan, you will be shocked to hear such a scandal!

    follow google newsfollow whatsapp