Gogamedi update: Delhi Police के साथ Rajasthan Police का बड़ा एक्शन, गिरफ्त में Gogamedi के कातिल!

Gogamedi update: Big action by Rajasthan Police along with Delhi Police, murderer of Gogamedi arrested!

राजस्थान तक

10 Dec 2023 (अपडेटेड: 12 Dec 2023, 03:22 AM)

follow google news

Read more!

5 दिसंबर को दिनदहाड़े करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोलियों से भून दिया गया। वो भी राजधानी जयपुर में। इस हत्या ने न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश में सनसनी फैला दी है। जिस दिन गोगामेड़ी की हत्या हुई उसी दिन राजस्थान पुलिस ने दावा किया था कि गोगामेड़ी की तेरवीं से पहले उनके कातिलों को पकड़ लिया जाएगा। और अब कह सकते हैं कि बिल्कुल ऐसा ही हुआ। क्योंकि हत्या के महज 5 दिन में ही राजस्थान पुलिस ने हत्यारों को धर दबोचा है। आपको बताएं कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने साथ मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। और अब गोगामेड़ी के दोनों हत्यारे नितिन फौजी और रोहित राठौड़ पुलिस की गिरफ्त में हैं। साथ ही नितिन और रोहित की मदद करने वाला उधम सिंह भी पकड़ा गया। बता दें कि उधम सिंह इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी है जिसने मर्डर से लेकर फरारी तक हर कदम पर नितिन और रोहित का साथ दिया। अब राजस्थान पुलिस तीनों आरोपियों को जयपुर लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि यहां एक बड़ी बात ये भी है कि पहले तो पुलिस को लग रहा था इस हत्याकांड में 3 लोग ही शामिल हैं, लेकिन अब पता चला है कि कई और लोग भी हैं जो इस पूरे हत्याकांड में शामिल थे। अब राजस्थान पुलिस ने इस मामले पर कड़ाई से जांच शुरू कर दी है और जल्द बाकि आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

Gogamedi update: Big action by Rajasthan Police along with Delhi Police, murderer of Gogamedi arrested!

    follow google news