Video: महेंद्रजीत मालविया को डोटासरा ने कहा- गद्दार-धोखेबाज! सियासी सरगर्मी बढ़ी

गहलोत सरकार में मंत्री और CWC में रहे आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालविया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से डोटासरा हमलावर हैं.

राजस्थान तक

07 Mar 2024 (अपडेटेड: 07 Mar 2024, 09:14 PM)

follow google news

Rajasthan के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. गहलोत सरकार में मंत्री और CWC में रहे आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालविया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से डोटासरा हमलावर हैं. उधर मालविया उनपर लगातार पलटवार कर रहे हैं. मालविया को बीजेपी ने लोकसभा से टिकट दे दिया है. इधर डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इतना बड़ा बनाया. उन्हें धोखा दिया. कार्यकर्ता इस धोखे का बदला लेगें और इस लोकसभा चुनाव में पटखनी देंगे. 

Read more!

गोविंद सिंह डोटासरा यही नहीं रुके. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि मालविया ने गद्दारी की है. वो आदिवासी था. कांग्रेस ने उनको आगे बढ़ाया. वीडियो में देखिए...मालविया पर भड़के डोटासरा ने आगे क्या कहा? 

    follow google newsfollow whatsapp