हड़ताल के चलते काम ठप हुआ तो डॉक्टर काटने लगे बाल, सलून खोल कर रहे कमाई, देखिए वीडियो

Hanumangarh: Dr. left treatment and now started cutting hair

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का चौतरफा विरोध हो रहा है, सभी निजी डॉक्टर हड़ताल पर हैं, विरोध जताने के लिए अब डॉक्टर अलग-अलग अनोखे तरीके अपना रहे हैं, कभी डॉक्टर कभी हवन करते हैं,कभी गोलगप्पे बेचते हैं, तो कभी एंबुलेंस के सायरन के साथ रैली निकालते हैं, इसी बीच बिल के विरोध में हनुमानगढ़ में एक सर्जन ने अस्पताल के सामने सैलून खोल लिया, दरअसल, प्राइवेट डॉक्टर राइट टू हेल्थ बिल का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में डॉक्टरों ने प्रशासन को अपने अस्पतालों की चाबी सौंप दी है इसके बाद से अपना घर चलाने के लिए नए-नए काम करने लगे हैं. इसी बीच हनुमानगढ़ के सर्जन निशांत बत्रा ने अपने अस्पताल के सामने सैलून खोल लिया है। डॉक्टर निशांत बत्रा ने कहा कि जिस तरह से हड़ताल के चलते सारा काम ठप हो गया है, उसको देखते हुए उन्हें सैलून खोलना पड़ा है. सरकार जब तक मांगे नहीं मान लेती, तब तक आंदोलन करते रहेंगे, अनोखे प्रदर्शन के पीछे डॉक्टर की दलील है कि कमाई बंद है तो परिवार चलाने के लिए कुछ तो करना ही होगा।

Hanumangarh: Dr. left treatment and now started cutting hair

    follow google news