Barmer: पायलट के लिए हेमाराम का शक्ति प्रदर्शन! गहलोत के गढ़ में 6 मई को जलवा दिखेगा !

Hemaram’s show of strength for the pilot!

राजस्थान तक

05 May 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:58 AM)

follow google news

Read more!

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई शनिवार को बाड़मेर के विरेंद्र धाम हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले स्वर्गीय वीरेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके ठीक बाद बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते पुत्र विरेंद्र की याद में उनकी बेटी सुनीता चौधरी ने करोड़ों रुपए की लागत से विरेंद्र धाम हॉस्टल का निर्माण करवाया है। इस कार्यक्रम के लिए मंत्री हेमाराम समेत उनकी टीम ने बाड़मेर जिले समेत आसपास के इलाकों में पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। वीरेंद्र धाम के उद्घाटन के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आदर्श स्टेडियम के सभा को संबोधित करेंगे। पायलट की सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Hemaram’s show of strength for the pilot!

    follow google newsfollow whatsapp