भजनलाल शर्मा कैसे बने ‘छुपा रुस्तम’, मोदी-शाह ने ऐसा क्या देखा जो बना दिया CM? जानें

राजस्थान में आज पहली बार के बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. सबकी जुबां पर सवाल यही है कि भजनलाल में ऐसी क्या खास बातें हैं जिसकी वजह से हाईकमान ने उन्हें चुना.

राजस्थान तक

15 Dec 2023 (अपडेटेड: 15 Dec 2023, 05:56 AM)

follow google news

Read more!

Rajasthan new CM bhajanlal sharma: राजस्थान में आज पहली बार के बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. सबकी जुबां पर सवाल यही है कि भजनलाल में ऐसी क्या खास बातें हैं जिसकी वजह से हाईकमान ने उन्हें चुना. क्या केवल ब्राह्मण कार्ड की वजह से उनका नाम आया या और भी खास वजह है? पूर्व सीएम राजे समेत कई कद्दावरों के सीएम बनने की चर्चा थी पर जब मंच से राजनाथ सिंह ने नाम की घोषणा की तो सभी चौंक गए. वीडियो में देखिए नए मुख्यमंत्री भजन लाल की वो खास बातें जिसकी वजह से कद्दावरों को दरकिनार करते हुए उन्हें सीएम बना दिया गया. 

How Bhajanlal Sharma came in the eyes of Modi-Shah and became the CM of Rajasthan?

    follow google news