Sanjana Jatav ने सांसद बनकर कैसे तोड़ा सचिन पायलट का रिकॉर्ड, सादगी और जज्बे से जीता लोगों का दिल

लोकसभा चुनाव के बाद से 25 साल की उम्र में सांसद बनने वाली संजना जाटव की खूब चर्चा हो रही है.

राजस्थान तक

12 Jun 2024 (अपडेटेड: 12 Jun 2024, 05:35 PM)

follow google news

देश में लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) खत्म होने के बाद राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Seat) की सांसद संजना जाटव (Sanjana Jatav) की खूब चर्चा हो रही है. संजना कभी सरकारी नौकरी करना चाहती थी. उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन देश की सबसे बड़ी पंचायत में सांसद बनकर पहुंचेगी. लेकिन अब उसने सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले में बीजेपी को हराकर सबको हैरान कर दिया है.

Read more!

संजना जाटव ने भरतपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोहली को 51 हजार 583 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. 12वीं पास करने के बाद साल 2016 में भरतपुर के पास अलवर जिले में संजना जाटव की शादी हो गई थी. जब वह अपने ससुराल आई, तो यहां उनके ताऊ ससुर सरपंच थे. वह पहली बार अलवर जिला परिषद की सदस्य रही और जिला परिषद की सदस्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.

 

 

 

तोड़ दिया सचिन पायलट का रिकॉर्ड

संजना का जन्म 1998 को भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावल गांव में हुआ. वह दलित समाज से आती हैं जहां बेटियों को ज्यादा पढ़ने की इजाजत नहीं होती है. चुनाव प्रचार में संजना की बातें व उनकी सादगी ने लोगों का मन मोह लिया और उन्होंने दिल खोलकर वोट दिया. इसके साथ ही संजना जाटव 26 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की सांसद बन गई हैं. संजना ने सबसे कम उम्र में सासंद बनने के मामले में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

 

    follow google news