‘मैं गहलोत नहीं, अगर बेटा दोषी हो तो भी न्याय ही करूंगा, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करता’!

‘I am not Gehlot, will do justice even if son is guilty, does not misuse investigative agencies’!

राजस्थान तक

• 06:12 AM • 04 Aug 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान में लाल डायरी को लेकर चर्चा में चल रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के तेवर लगातार सरकार के खिलाफ तीखे होते जा रहे हैं. गुढ़ा आज 11वें दिन भी विधानसभा उदयपुरवाटी में ऊंट गाड़ी रैली निकाल रहे हैं. नारी सम्मान यात्रा आज उदयपुरवाटी के भोंडकी गांव में पहुंची. जहां पर राजेंद्र गुढ़ा का सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने सम्मान किया. उन्हे केलों से तौला गया. वहीं, जोधपुर पुलिस राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर के निवास पर पहुंची. इसी मसले को लेकर सियासत गर्म हो गई. गुढ़ा ने पूरे मसले पर कहा कि मैं जानता नही हूं. यह पूरा क्या मामला है मीडिया से पता चला है. जो उसके यहां आकर रुक उन्हे वे जानते नहीं है. जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे.

‘I am not Gehlot, will do justice even if son is guilty, does not misuse investigative agencies’! 

    follow google newsfollow whatsapp