प्रदेश में 5 साल तक सत्ता में रहने के बाद अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस को कार्यकर्ता याद आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कांग्रेस के नेता आज राजस्थान के भरतपुर पहुंचे. मगर वहां कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्यादा संख्या में नहीं पहुंचे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फरमान जारी करते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी नहीं आए हैं, उनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि चाहे किसी को बुरा लगे लेकिन यह कहना जरूर होगा कि बीजेपी में डिसिप्लिन और मैनेजमेंट कांग्रेस से कहीं ज्यादा अच्छे है. जब कांग्रेस सरकार ने इतने अच्छे काम किया तो फिर हम चुनाव क्यों हर इस सभी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हम बातचीत करने आए हैं .
ADVERTISEMENT