जयपुर में रिक्शा चालक के बेटे ने क्रेन पर बैठकर निकाली अपनी बिंदोरी, Video हुआ वायरल

Unique marriage in jaipur

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक अजीत मलिंगा ने बुधवार को अपने इकलौते बेटे रोहित मलिंगा की ऐसी ही एक अनूठी शादी की. जिसमें बेटे रोहित की बिंदोरी क्रेन में बैठकर निकाली गई. क्रेन पर रोहित मलिंगा की निकासी हुई तो देखने वालों का मजमा लग गया. इसके लिए हाइड्रा क्रेन के बकेट को फूल मालाओं से सजाया गया था. घर से करीब 2 किलोमीटर दूर रोहित को क्रेन में बैठा कर निकासी निकाली गई, जिसे हर कोई देखता रह गया. लोग अपनी गाड़ियों से उतर-उतर कर फोटो व वीडियो बनाने लगे. इसके बाद बारात जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गई. यही नहीं शादी में दुल्हन को अजमेर से लाने के लिए लिमोजिन कार बुक की गई.

Unique marriage in jaipur

    follow google news