SI भर्ती परीक्षा का टॉपर निकला पेपर लीक मामले का आरोपी, Paper leak case में फिर सामने आया जालौर कनेक्शन

राजस्थान पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रेनिंग ले रहे 35 सब इंस्पेक्टर को पेपर लीक केस में आरोपी बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टॉपर नरेश विश्नोई को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई के बाद सांचौर जिले में एक बार फिर पेपर लीक और नकल गिरोह के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. 

राजस्थान तक

05 Mar 2024 (अपडेटेड: 05 Mar 2024, 05:54 PM)

follow google news

राजस्थान पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रेनिंग ले रहे 35 सब इंस्पेक्टर को पेपर लीक केस में आरोपी बनाया गया है. अब तक कुल आरोपियों की संख्या 50 पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टॉपर नरेश विश्नोई को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. टॉपर नरेश विश्नोई राजकीय प्राथमिक विधालय ठेलिया चितलावना मे क्लर्क था. इससे पहले उसी स्कूल का प्रिंसिपल सुरेश साहू भी पेपरलीक में गिरफ्तार हो चुका है. इस कार्रवाई के बाद सांचौर जिले में एक बार फिर पेपर लीक और नकल गिरोह के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. 

Read more!

जेईएन भर्ती पेपरलीक में गिरफ्तार शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव और जगदीश विश्नोई से पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इन दोनों आरोपियों ने एसआई भर्ती में डमी परीक्षार्थी बैठाने का खुलासा किया. पूछताछ में सामने आया कि एसआई भर्ती 2021 में भी जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, सांचोर और सिरोही इलाके में उनके परिचितों की स्कूलों में नकल करवाई और डमी परीक्षार्थी बैठाए थे.  

    follow google newsfollow whatsapp