क्या कांग्रेस आलाकमान पायलट से है खफा! कर्नाटक में चुनाव प्रचार से भी रोका

Is the high command angry with the pilot now? barred from campaigning

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

कर्नाटक चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है। और सूची में सचिन पायलट का नाम शामिल नहीं है। सूची में दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट का नाम नहीं है, पार्टी अध्यक्ष से लकेर सोनिया, राहुल प्रियंका समेत 40 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। जिसके बाद सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे हैं की साढ़े चार साल में पहला मौका है जब सचिन पायलट किसी राज्य के चुनाव प्रचारक सूची में शामिल नहीं है। बताया जा रहा है की कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ये कह चुके हैं की पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधी है तो ऐसे में ये मामला aicc में पेंडिंग है। और पार्टी उन्हे गतिविधियों से दूर रखना चाहती हैालेकिन दूसरी तरफ जालंधर लोकसभा इलेक्शन के 40 नामों के स्टार प्रचारकों की सूची जैसे ही जारी होती है उसमें सचिन पायलट का नाम शामिल होता है। तो ऐसे में आलाकमान के मन में क्या है ये समझ पाना बेहद मुश्किल है। तो वहीं दूसरी तरफ वहीं बीजेपी ने राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को कर्नाटक में जिम्मेदारी दी है। मगर जानकारी के मुताबिक किसी भी भाजपाई को कर्नाटक के चुनाव में स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं रखा गया है.

Is the high command angry with the pilot now? barred from campaigning

    follow google news