Jaipur: सरकार पर बीजेपी का सबसे बड़ा हमला, गवर्नर से शिकायत करने पहुंचे!

Jaipur: BJP’s biggest attack on the government, came to complain to the Governor!

राजस्थान तक

• 10:27 AM • 23 Jun 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ आज बीजेपी विधायक और सांसदों ने शांतिपूर्ण पैदल मार्च कर राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश मुख्यालय से पैदल रवाना हुआ और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्रा से मिला। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश में बढ़ते अपराध कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में निकाले गए शांतिपूर्ण पैदल मार्च में करीब 50 विधायक सांसद के जुटने का दावा किया जा रहा है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि हम पैदल चलकर आए हैं ताकि प्रदेश की जनता का दु:ख और पीड़ा राज्यपाल महोदय के समक्ष रख सके राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता में मौजूदा गहलोत सरकार के खिलाफ जो गुस्सा और आक्रोश है वो आने वाले चुनाव और मतदान के दौरान साफ तौर पर दिखाई देगा और प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फ़ेंकेगी। सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है और यहां पेपर लीक तो उद्योग बन चुका है उन्होंने कहा पेपर लीक और अन्य प्रकरणों की जांच भी वही कर रहे हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

Jaipur: BJP’s biggest attack on the government, came to complain to the Governor!

    follow google newsfollow whatsapp