Jaipur: हंसते हुए फीडबैक देने गए गुढ़ा, बाहर आए तो होश हवा थे!

Jaipur: Gudha went to give feedback with a smile, when he came out he was shocked!

राजस्थान तक

21 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:50 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान में कांग्रेस का वन-टू-वन कार्यक्रम 20 अप्रैल को समाप्त हो गया है. इस कार्यक्रम में सभी विधायकों से उनके मन की बात सरकार और प्रभारी ने जानने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में कई चीजें सामने आई. इनमें 13 प्रश्नों का एक चिट्ठा, जो विधायकों को दिया जा रहा था. जिसमें विधायकों से उनसे और उनके क्षेत्र से जुड़े तमाम तरह सवाल थे. आखिरी दिन एक रोचक वाकया देखने को मिला. जब वन-टू-वन के बाद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस दफ्तर से बाहर निकले तो वह अलग मूड में नजर आए.

Jaipur: Gudha went to give feedback with a smile, when he came out he was shocked!

    follow google newsfollow whatsapp