Jaipur: मुश्किलों में फंसे महेश जोशी, पुलिस ने केस किया दर्ज

mahesh joshi, mahesh joshi minister, fir against mahesh joshi, rajasthan news

राजस्थान तक

18 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:47 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान के जयपुर में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने जान दे दी। शख्स ने जान देने से पहले बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उसने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके बाद घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ और परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाइश कर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुला जांच पड़ताल शुरु की। इस मामले में घटनास्थल पर जमकर हंगामा भी हुआ। मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा घरनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। धरने के बीच इस मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर मृतक राम प्रसाद मीणा के भाई महावीर मीणा की शिकायत पर दर्ज की गई है। 

In Rajasthan’s Jaipur, a person died due to a land dispute. The person also released a video before giving his life. In which he has accused Mahesh Joshi, cabinet minister of the Rajasthan government, and other people of harassment, after which there was a lot of uproar at the scene and the relatives refused to take the dead body. After consulting the family members, the police called the FSL team to the spot and started the investigation. There was a lot of uproar on the spot in this matter. The relatives of the deceased have sat on a dharna.

    follow google newsfollow whatsapp