ADVERTISEMENT
जयपुर में सिविल लाइन्स विधानसभा के लोग भी नेताओं को लेकर अपनी राय दे रहे हैं, पब्लिक का कहना है कि सारे नेता पहले अपना निजी स्वार्थ देखते हैं, पब्लिक की तो चिंता तब होती है जब नेताओं को वोटों की जरूरत होती है। नेताओं के वादों को लेकर भी जनता ने नेताओं को घेरा, कुछ लोगों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को घेरा, तो कुछ ने कांग्रेस सरकार के काम की तारीफ भी की।
Jaipur: Ministers and MLAs do not even get free time for the people of Civil Lines!
ADVERTISEMENT