ADVERTISEMENT
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पक्ष और विपक्ष के नेताओं की जुबानी तलवार म्यानों से बाहर लहराने लगी है. यहीं वजह है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ चुकी है. पहले बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने ‘नाथी का बाड़ा’ को लेकर तंज कसा तो फिर डोटासरा भी कहां चुप बैठने वाले थे, उन्होंने भी पलटवार करते हुए राजेंद्र राठौड़ को ऐसा कुछ सुना दिया जिसे सुन राठौड़ आग बबुला हो उठे.राजस्थान लोक सेवा आयोग और आरएएस परीक्षा को लेकर पहले भी राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा छींटाकशी कर चुके है, लेकिन एक बार फिर मामले ने तूल तब पकड़ा जब राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर रिश्तेदारों और बच्चों को फर्जीवाड़ा से RAS अधिकारी बनाने का आरोप जड़ दिया. जिसके बाद डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ व्यक्तिगत टारगेट करते है, यहीं काम उनका रह गया है. यहां संस्कारों का फर्क है, यहीं वजह है कि मैंने अपने बच्चों को RAS बनने के संस्कार दिए है और राजेंद्र राठौड़ ने अपने बच्चों को गुंडे बनने के संस्कार दिए है.
Jaipur: ‘Rajendra Rathore gave his children the rites of becoming goons’ – Govind Singh Dotasra
ADVERTISEMENT