Jaisalmer: फिर क्यों रोने पर मजबूर हुआ किसान ?

Jaisalmer: Then why was the farmer forced to cry?

राजस्थान तक

20 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:49 AM)

follow google news

Read more!

जिले के मोहनगढ़ सहित कई नहरी क्षेत्र के कई गांव ढ़ांणियों में अचानक ओलावृष्टि और तेज बरसात से खासकर मण्डी क्षेत्र में किसानों की फसल तबाह हो गई। किसानों की करोड़ों रुपए की फसलें बारिश और तूफान की भेंट चढ़ गईं। बेमौमस की आई इस अचानक बरसात से किसानों एक बार फिर से निराशा में डाल दिया है। इस बरसात से खासकर ईसबगोल की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कर्जा लेकर फसल बुवाई की थी लेकिन बेमौसम की बरसात से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक आए इस तूफान का असर शहर में भी दिखा। शहर में जैन समाज के एक भव्य कार्यक्रम जिसमें सैकड़ो टेंट लगे हुए थे जो कि हवा में ही उड़ गए।

Jaisalmer: Then why was the farmer forced to cry?

    follow google newsfollow whatsapp