Jalore: समुद्र से आया ‘Biparjoy’ तूफान, राजस्थान में आसमान से आई आफत!

Jalore: ‘Biparjoy’ storm came from the sea, trouble came from the sky in Rajasthan!

राजस्थान तक

• 03:15 PM • 16 Jun 2023

follow google news

Read more!

अरबसागर से उठे बिपरजाॅय तुफान के गुजरात तटीय इलाकों से टकराने के बाद गुजरात मे तबाही करने के बाद तुफान अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग मे इसका असर देखने की मिल रहा है जालोर के सांचौर चितलवाना व सरनाऊ मे पिछले 24 घंटो से रूक रूककर बारिश व तेज आंधी चल रही है तुफान को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है तुफान व भारी बारिश के हाईअलर्ट को देखते हूए NDRF व SDRF की सात टीमे मुस्तैद है जिला कलेक्टर निशांत जैन व पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन मे शुक्रवार को सांचौर पंचायत समिति सभागार मे राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई की मौजूदगी मे अधिकारियो की बैठक लेकर उनको आवश्यक निर्देश दिए है नेहड़ क्षेत्र के निचले इलाको मे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों मे रुकवाया गया है वही स्वंयसेवी संस्थानों व ग्राम पंचायत की मदद से उनको भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जिला कलेक्टर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जालोर के सांचौर मे 30MM, चितलवाना मे 72MM व सरनाऊ मे 20MM बारिश अब तक दर्ज की जा चूकी है मौसम विभाग के अनुसार सांचौर व आसपास के क्षेत्र मे तुफान शुक्रवार देर शाम तक पहूचेगा ओर तबाही मचा सकता है भारी बारिश के साथ तेज आधी चलने की आशंका है जिसके चलते पशुधन को भारी नुकसान पहूंचने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने जिले मे अलर्ट जारी करने के बाद सार्वजनिक जगहों पर लोगो की आवाजाही को रोक दिया गया है वही दर्शनीय स्थलों को भी बंद कर दिया गया है सांचौर के व्यापारियो ने दो दिन तक बाजार को बंद करने के ऐलान किया है

Jalore: ‘Biparjoy’ storm came from the sea, trouble came from the sky in Rajasthan!

    follow google newsfollow whatsapp