jhunjhunu: भांजे की शादी में डांस करते-करते मामा को आया हार्ट अटैक, सामने आया सहमा देने वाला वीडियो

jhunjhunu: भांजे की शादी में सिर पर मटका रखकर नाचते हुए मामा अचानक जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

राजस्थान तक

24 Apr 2024 (अपडेटेड: 24 Apr 2024, 11:07 AM)

follow google news

jhunjhunu: भांजे की शादी में सिर पर मटका रखकर नाचते हुए मामा अचानक जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Read more!

यह मामला झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ इलाके के लोछवा की ढाणी का है. जहां शादी का जश्न मातम में बदल गया. कमलेश ढाका परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को भांजे की शादी में भात भरने के लिए लोछवा की ढाणी गए थे. भात भरने की रस्म अदा कर  दिया था. भात भरने के बाद कमलेश कुमार चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे.  

इसी दौरान कमलेश नीचे गिर गए. इसके बाद तुरंत कमलेश को जिला अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है. शादी में भात भरने आए मामा की अचानक मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई. पूरे घर में मातम छा गया. मामा के अंतिम संस्कार के बाद भांजे की शादी की रस्म पूरी की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

    follow google newsfollow whatsapp